![]()
6 साल की छोटी सी रोली भले ही अब दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी कहानी हर किसी को भावुक कर रही है। ये छोटी बच्ची दिल्ली की रहने वाली थी। और उनकी मृत्यु के बाद रोली के माता-पिता ने उनके अंगदान कर 5 लोगों को नई जिंदगी दी है। दरअसल, नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने 27 अप्रैल को रोली को गोली मार दी थी, जिसमें रोली की हालत गंभीर हो गई थी। काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स उसे ठीक नहीं कर पाए और आखिर में उसे ब्रेन डेड घोषित किया गया।
रोली की मृत्यु के बाद डॉक्टर्स ने रोली के माता-पिता से अंगदान करने को लेकर बात की। उन्होंने रोली के माता-पिता को समझाया कि अगर वे अंगदान करते हैं तो कई बच्चों को नई जिंदगी मिल सकती है। जिसके बाद रोली के माता-पिता अंगदान के लिए तैयार हो गए।
रोली के पांच अंगों को दान किया गया
रोली के माता-पिता ने पांच अंगदान किए जिनमें लिवर, किडनी, कॉर्निया, हार्ट वाल्व शामिल हैं। वहीं डॉक्टर्स ने पांच लोगों की जान बचाने के लिए उनके फैसले को प्रेरणादायी भी बताया। साथ ही कहा कि रोली एम्स दिल्ली के इतिहास में सबसे कम उम्र की डोनर बनी हैं।
रोली दूसरों के जीवन में जिंदा रहेगी- माता-पिता
रोली के पिता हरनारायण प्रजापति ने कहा कि, हमें अंगदान के लिए सलाह दी गई कि हमारी बच्ची अन्य लोगों की जान बचा सकती है। हमने इसके बारे में सोचा और फैसला किया कि वह दूसरों के जीवन में जिंदा रहेगी और किसी के मुस्कुराने की वजह बनेगी।रोली की मां पूनम देवी ने भावुक होकर कहा कि उनकी बेटी उन्हें छोड़ गई लेकिन दूसरों को जिंदगी दे गई।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *