

भारतीय तीरंदाजों ने आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 की शुरूआत अपने शानदार प्रदर्शन से की है। जिसमें भारतीय तीरंदाज बेटियों ने चैंपियनशिप के दूसरे ही दिन 18 मई को ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। मेन्स टीम ने भी नंबर-1 कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। गोल्ड मेडल के लिए उसका सामना 21 मई को फ्रांस की टीम के साथ होगा। इस प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 22 मई तक चलेगी।
भारतीय महिला टीम ने एक अंक से दर्ज की जीत
चैंपियनशिप के विमेन कंपाउंड टीम इवेंट में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की जोड़ी ने अच्छा खेल प्रदर्शन किया। भारतीय महिला तीरंदाजों ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में तुर्की पर एक अंक की जीत हासिल की। भारत ने 232 अंक जुटाए तो तुर्की को 231 अंक ही मिले।
शूट-ऑफ में पुरुष टीम ने जीता मुकाबला
पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में भारत के तीरंदाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की जोड़ी ने टूर्नामेंट की नंबर-1 टीम कोरिया को उनके ही घर में हराया। इस मुकाबले का रिजल्ट शूट-ऑफ से निकाला गया।
1 साल में होते हैं तीरंदाजी के चार वर्ल्ड कप और एक फाइनल वर्ल्ड कप
वर्ल्ड आर्चरी के साल में चार स्टेट वर्ल्ड कप आयोजित होते हैं। इन वर्ल्ड कप के चैंपियंस फाइनल वर्ल्ड कप में भाग लेते हैं। इससे पहले स्टेज-1 वर्ल्ड कप तुर्की में आयोजित किया गया था।