Jaspreet Bumrah IPL2022: टी-20 में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनें बुमराह!



HIGHLIGHTS

• जसप्रीत बुमराह के नाम विकेट का रिकॉर्ड
• टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बनें
• मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हैं जसप्रीत बुमराह

Jaspreet Bumrah ने IPL के इस सीजन में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह ने अपना ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बनाया है। दरअसल मुंबई इंडियन्स (MI) की तरफ से खेलने वाले तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 250 विकेट हो चुके हैं। और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

Jaspreet Bumrah ने वाशिंगटन सुंदर को आखिरी गेंद में किया बोल्ड

बुमराह ने सनराइजर्स के खिलाफ हुए मैच में अपना 250 विकेट का रिकॉर्ड सेट किया। उन्होंने यह उपलब्धि वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड कर हासिल किया। जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने अभी तक 206 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम कुल 250 विकेट हैं|

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने क्रिकेटर

अगर टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम सबसे ऊपर हैं। अब तक उनके नाम 558 विकेट हैं। देखें लिस्ट

Dwayne Bravo 

558 Wickets

Imran Tahir

 438 Wickets

Sunil Narine

 425 Wickets

Rashid Khan

 420 Wickets

Shakib Al Hasan

 402 Wickets

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Jaspreet Bumrah 

 250 wickets

Bhuvneshwar Kumar 

 223 wickets

Jaydev Unadkat 

 201 wickets

Vinay Kumar 

 194 wickets

Irfan Pathan 

 173 wickets

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *