

दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के नए कंट्री हेड के रूप में सत्य ईश्वरन (Satya Easwaran) नियुक्त किया गया। ईश्वरन को रणनीतिक परामर्श, आधुनिकीकरण और नए बदलावों के जरिए सभी महत्वपूर्ण सेक्टर्स में विप्रो के भारतीय बिजनेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है।
विप्रो की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि- “ईश्वरन क्लाइंट्स को विप्रो की क्षमताओं और क्लाउड, डिजिटल, इंजीनियरिंग R&D, डेटा/एनालिटिक्स और साइबर सिक्योरिटी में कंपनी के निवेश के फायदे उठाने में मदद करेंगे ताकि क्लाइंट्स अपने कारोबार और डिजिटल बदलाव लाने की मुहिम में सफल हों”
कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं ईश्वरन
पूर्व में ईश्वरन KPMG इंडिया के साथ जुड़े थे, जहां वे टेलीकॉम, मीडिया और टेक्वनोलॉजी (TMT) के बिजनेस कंसल्टिंग हेड के रूप में कार्यरत थे। ईश्वरन ने एसेंचर इंडिया (Accenture India) के साथ भी काम किया है। उन्होंने एसेंचर इंडिया और KPMG के साथ भारत और अमेरिका में काम करने के दौरान मैनेजमेंट कंसल्टिंग से जुड़ी कई लीडरशिप पदों को संभाला है, जिनका फोकस सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS), क्लाउड, डिजिटस, स्ट्रैटजी और ट्रांसफार्मेशन पर रहा था।
सत्य ईश्वरन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनीयिरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और उन्होंने अमेरिकी सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनेस में MBA किया है।
सत्य ईश्वरन इस नई जिम्मेदारी को संभालने के बाद कहा है कि, “मैं विप्रो का हिस्सा बनने और उसकी सबसे अहम जियोग्राफी की अगुआई करने को लेकर सम्मान महसूस कर रहा हूं। देश इस तेजी से टेक्नॉलजी बेस्ड बदलाव का अनुभव कर रहा है और यहां स्पेशलाइज्ड स्किल और इनोवेशन की मांग बढ़ती भी बढ़ी है। ये सभी हमें क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को मजबूत करने और हमारे इकोसिस्टम को बेहतर बनाने का बेहतरीन मौका देते हैं। मैं भारत के बाजार में विप्रो की लीडरशिप में अपना योगदान देने के लिए एकदम तैयार हूं।”