काउंसिल ऑफ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के तहत राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान ने वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 30 अप्रैल तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nio.org पर जाकर आवेदन करना होगा। पदों की संख्या 22 है।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है। सरकारी आदेशों के अनुसार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी। इसके तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 05 साल और ओबीसी के लिए 03 वर्ष तक की विशेष छूट मिलेगी। वहीं सीएसआईआर प्रयोगशालाओं (CSIR Labs) /संस्थानों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में 05 वर्ष तक की छूट दी गई है।
कितनी है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / महिला / सीएसआईआर कर्मचारी को आवेदन शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।
आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने के बाद प्रमाण पत्र और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट उम्मीदवारों को “प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, डोना पाउला, गोवा- 403004” पर 16 मई तक भेजना देना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया
वैकेंसी के टैब को क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
यहां सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड किया जा सकेगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आखिर में अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *