FIXED DEPOSITE: HDFC की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, देखें नई ब्याज दरों की लिस्ट!




HDFC बैंक अपने ग्राहकों के लिए फिक्स डिपॉजिट पर नई ब्याज दर लेकर आया है। दरअसल HDFC बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ाई हैं। HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 6 अप्रैल से लागू हुई हैं।

HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, HDFC बैंक ने अपनी एक साल की FD की ब्याज दर को 5% से बढ़ाकर 5.10% किया है। इसके अलावा एक साल एक दिन से दो साल की अवधि वाली FD पर HDFC बैंक 5.10% ब्याज दे रहा है।

FD पर नई ब्याज दर


अवधि

नई ब्याज दर (%)

पुरानी ब्याज दर (%)

7 दिन से 29 दिन

2.50

2.50

30 दिन से 90 दिन

3.00

3.00

91 दिन से 6 महीने

3.50

3.50

6 महीने 1 से 1 साल से कम

4.40

4.40

1 साल

5.10

5.00

1 साल 1 दिन से 2 साल

5.10

5.00

2 साल 1 दिन से 3 साल

5.20

5.20

3 साल 1 से 5 साल

5.45

5.45

5 साल 1 दिन से 10 साल

5.60

5.60


एक हुए HDFC LIMITED और HDFC BANK

हाल ही HDFC LIMITED और HDFC BANK का सबसे बड़ा मर्जर हुआ है। जिससे HDFC Bank का संयुक्त बैलेंस शीट 7.87 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। साथ ही इस विलय से ग्राहकों, कर्मचारियों और शेयरधारकों समेत सभी हितधारकों को लंबी अवधि में लाभ मिलेगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *