Jashpur Tourism: मयाली नेचर कैंप और मधेश्वर पहाड़ की खूबसूरती!

अगर आप नेचर लवर हैं साथ ही आपको एडवेंचर भी पसंद लेकिन कैंपिंग भी करना चाहते हैं। और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आपके लिए छत्तीसगढ़ की ये दो जगहें बेस्ट है। जिसे आप पर पर्सन सिर्फ 8 से 10 हजार रुपए में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मयाली नेचर कैंप और मधेश्वर पहाड़

ये छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला, जहां स्थित मयाली नेचर कैंप और मधेश्वर पहाड़ ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के प्रयासों से ये Beautifully unexplored place अब इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां आपको प्रकृति, रोमांच और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण मयाली

जशपुर के मयाली नेचर कैंप में हरियाली आपको सुकून तो देगी ही साथ ही एडवेंचरस स्पोर्ट्स एक्टिविटी आपके अंदर नई ऊर्जा भर देगी। जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में स्थित मयाली नेचर कैंप नेचर लवर्स और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन है आकर्षक

यहां आप कायाकिंग का आनंद ले सकते हैं जब आप शांत पानी पर कश्ती चलाते हैं, तो आसपास का हरियाली भरा नज़ारा और पक्षियों की चहचहाहट आपके सफर को यादगार बना देती है। इसके लिए आपको 100 रुपए देने होंगे।

वहीं अगर आपको स्पीड पसंद है, तो यहां की मोटर बोटिंग जरूर ट्राई करें। झील की लहरों पर बोट की तेज रफ्तार आपको रोमांच का नया एहसास कराएगी। इसका चार्ज है पर पर्सन सिर्फ 100 रुपए, इसके अलावा सिर्फ 50 रुपए में आप पैडल बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ शांति के पल बिताने के लिए पैडल बोटिंग एक बेहतरीन विकल्प है।

ATV राइड का ले सकते हैं आनंद

जमीन पर रोमांच का मज़ा लेने के लिए यहां एटीवी राइड्स भी हैं। पहाड़ों और जंगलों की कच्ची सड़कों पर इन चार पहियों वाली गाड़ियों का सफर आपको रोमांच के चरम पर ले जाता है। एटीवी राइड के लिए आपको 50 रुपए देने होंगे।

मयाली नेचर कैंप में राज्य सरकार के सहयोग से एक कैक्टस गार्डन भी विकसित किया जा रहा है। यहां कैक्टस की विशेष प्रजातियां देखने को मिलेंगी, जो पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को समझने का मौका देती हैं।

इसके बाद जब दिनभर की थकान हो, तो मयाली नेचर कैंप के अनोखे स्टे आपका स्वागत करते हैं,

मिट्टी से बने मड हाउस प्राकृतिक जीवन का एहसास कराते हैं। मड हाउस का किराया 14 रुपए के आस पास है,

स्विस कॉटेज और डॉर्मिटरी भी सुविधा के अनुसार 250 से 1100 तक में मिल जाएगी।

वहीं कैम्पिंग के शौकिन लोगों को सिर्फ 500 रुपए तक में कैंप स्टे की सुविधा मिलती है जो आपको खुले आसमान तले सोने का अनुभव देगी और ये आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक हो सकता है।

स्वदेश दर्शन योजना का हिस्सा

छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से मयाली नेचर कैंप को ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत शामिल किया गया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया है, जिससे यहां की सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है।

मधेश्वर पहाड़

मधेश्वर पहाड़ जिसे आस्था, इतिहास और नेचर का कॉम्बिनेशन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। मधेश्वर पहाड़, अपनी प्राकृतिक संरचना के लिए विश्वप्रसिद्ध है। इस पहाड़ को शिवलिंग की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति माना जाता है। हाल ही में इसे ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज किया गया है।

यहां आते ही आपको महसूस होगा कि आप किसी दिव्य स्थल पर हैं। पहाड़ की ऊंचाई और उसकी संरचना आपको प्रकृति की अनमोल कला का एहसास कराएगी।

विडियो देखें Madheshwar Mahadev के नाम बना नया World Record | Mayali Nature Camp

यह जगह सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यहां एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी आपको मिल जाएगी। हर साल यहां ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।  

यहां पहुंचने के लिए आपको जशपुर पहुंचना होगा, जशपुर से करीबी एयरपोर्ट रांची है, इसके अलावा सभी बड़े और छोटे शहरों से यहां के लिए बस और टैक्सी की सुविधा भी है तो देर किस बात की जल्दी से छत्तीसगढ़ के इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करें।  

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *