Agri Business के लिए नाबार्ड देता है 20 लाख का लोन, खेती की समझ रखने वाले कर सकते हैं बिजनेस !



किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। कृषि में आर्थिक और तकनीकी मदद की किसानों तक पहुंच बने इसके लिए कई कृषि योजनाएं भी संचालित हैं।


वहीं अब किसानों को खेती के साथ-साथ एग्री बिजनेस मॉडल से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कृषि से जुड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम (Agri Clinic-Agri Business Center Scheme) चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत नाबार्ड (NABARD) और वित्तीय संस्थायें सस्ती दरों पर बिजनेस करने वाले किसानों को लोन दे रही है।

किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। किसान गांव में ही खेती के साथ-साथ कृषि स्टार्ट (Agri StartUp) अप या खेती से जुड़ा कोई भी व्यापार कर सकते हैं। किसानों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि आवेदन करने वाले किसान को ना सिर्फ पैसा मिलता है बल्कि सरकार की तरफ से सब्सिडी और एग्री बिजनेस शुरू करने से पहले 45 दिनों की ट्रेनिंग भी मिलेगी।

एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम

कृषि स्टार्ट अप या खेती से जुड़ा बिजनेस करने के लिए नाबार्ड (National Bank For Agriculture And Rural Development) नाबार्ड 20 लाख से 25 लाख तक का लोन दे रही है। इस स्कीम के जरिए किसानों को न सिर्फ लोन मिल रहा है बल्कि उनका बोझ भी कम होग, जिसके तहत केंद्र सरकार ब्याज पर 36 से 44 फीसदी की सब्सिडी दे रही है।

1 करोड़ तक के भी लोन का प्रावधान

इस योजना के अंतर्गत अगर 5 लोगों का समूह मिलकर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो 1 करोड़ तक के लोन का भी प्रावधान रखा गया है। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले योग्य किसान, युवा या प्रोफेशनल्स को 45 दिन की ट्रेनिंग मिलती है। जिससे उन्हें बिजनेस में कोई परेशानी न हो।

लोन की पात्रता

नियमों के मुताबिक, कुछ छूट का भी प्रावधान है। इसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों को 36% और एससी-एसटी के साथ महिला आवेदकों को ब्याज में 44% की सब्सिडी भी मिलती है।

किसान आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। https://www.agriclinics.net

साथ ही इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 18004251556 और 9951851556 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *