अरोमा मिशन से समृद्ध हो रहे हैं किसान, जानें कैसे मिल रहा फायदा?

Aroma Mission:

किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से एक है ‘अरोमा मिशन’ (Aroma Mission) जिसकी वजह से किसानों की आय (Farmers Income) बढ़ रही है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की डायरेक्टर जनरल एन कलाईसेल्वी ने हाल ही में कहा कि अरोमा मिशन किसानों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। आज सीएसआईआर की मदद से किसानों की आय दोगुनी हो रही है।

अरोमा मिशन के बारे में

अरोमा मिशन को ‘बैंगनी क्रांति’ (Purple Revolution) भी कहा जाता है। इस योजना को जम्मू-कश्मीर में लागू किया गया है। इसका उद्देश्य सुगंधित फसलों (Aromatic Crops) की खेती में लगे किसानों के लिये ग्रामीण रोजगार का सृजन करना है। इस मिशन का उद्देश्य सुगंधित तेलों और दूसरे सुगंधित प्रोडक्ट के मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और जरूर तथा सुगंधित तेलों के इंपोर्ट को कम करना है।


किसानों को मिल रही है ट्रेनिंग

 ‘पर्पल यानी बैंगनी क्रांति’ के अंतर्गत लेमनग्रास (Lemon Grass) का इंपोर्ट 600 गुना बढ़ गया है। किसानों को न केवल बीज और पौधे उपलब्ध कराये गये हैं, बल्कि खेती के तरीके भी सिखाए गए हैं। सिर्फ किसानों को ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को भी खेती के तरीके सिखाए जा रहे हैं। वे पूरे परिवार के साथ मिलकर वैज्ञानिक विधि से खेती के नए तरीके सीख रहे हैं।

यही नहीं वैज्ञानिक अब किसानों तक पहुंच रहे हैं साथ ही वे धान के खेत या उस क्षेत्र में भी जाते हैं जहां फसल या पौधे उगाने का काम किसान कर रहे हैं। कटाई के बाद भी किसानों को जो भी मदद की जरूरत होती है, वैज्ञानिक उन्हें देते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *