Highest Paying Agriculture Jobs: वर्तमान समय में कृषि क्षेत्र भारत में सबसे बड़े रोजगार उत्पादक क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। ये एक ऐसा व्यवसाय है जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। इसके साथ ही आज कृषि का क्षेत्र 60 प्रतिशत से ज्यादा का इकोनॉमी एरिया कवर करता है। भारतीय किसान ही हैं जिनकी वजह से इतने बड़े आबादी वाले देश की जनता तक अनाज की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। पिछले कुछ सालों में भारतीय कृषि पूरी तरह से बदलाव के दौर से गुजरी है। जिसकी वजह से कषि क्षेत्र में जानकारों की जरूरत पड़ी है जो कृषि कौशल भी रखते हों। यही वजह है कि अब 12वीं की पढ़ाई के बाद अधिकतर युवा कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने की सोचते हैं। तो आइए जानते हैं कि वर्तमान में कृषि के क्षेत्र के कौन से ऐसे जॉब्स हैं जो सबसे ज्यादा पैसे देते हैं…
कृषि इंजीनियरिंग में अवसर
कृषि में हो रहे तकनीक क्रांति की वजह से आजकल कृषि इंजिनियरों की डिमांड काफी है। इसके लिए आपको 12वीं के बाद कृषि इंजीनियरिंग करनी होगी। भारत के कई ऐसे संस्थान हैं जो कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक और बीएससी की डिग्री करवाते हैं। पढ़ाई के दौरान छात्रों को खेती-किसानी और टेक्नोलॉजी के बारे में भी विस्तार से बताया जाता है। अगर आप कृषि क्षेत्र में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपकी मैथ्स और फिजिक्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
एग्री इकोनॉमिस्ट
एग्री इकोनॉमिस्ट यानी कि कृषि अर्थशास्त्रियों की भी मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो आप कृषि अर्थशास्त्री बन सकते हैं। इस फील्ड के अभ्यर्थियों को लाखों रुपए की सैलरी मिलती है। कृषि अर्थशास्त्री का मुख्य काम कृषि से जुड़ों मुद्दों के वित्त प्रबंधन और रिसर्च के बारे में आंकड़ें देना होता है। बजट आदि सत्र के दौरान सरकार को भी कृषि अर्थशास्त्रियों की जरूरत पड़ती है।
फर्म मैनेजर
फर्म मैनेजर की नौकरी फिलहाल मेट्रोज और विदेशों में काफी है। फर्म मैनेजर के लिए प्रोफेशनल्स को किसी फर्म को मैनेज करने का काम करना होता है। साथ ही फर्म मैनेजर का काम उत्पाद या फिर प्रोडक्ट को बेचकर मैनेजर को फायदा दिलाना होता है।
कृषि के क्षेत्र में डिग्री देने वाले संस्थान
- इंडियन एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट रिसर्च इंस्टीट्यूट
- तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुंटूर
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
- इंडियन वेनेटरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
- इंडियन एग्रीकल्चरल स्टैटेस्टिक इंस्टीट्यूट
- अनबिल धर्मालिंगम एग्रीकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
- गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
- नेशनल डेयरी रिसर्च इंटीट्यूट
Positive सार
एग्रीकल्चर का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही ये आने वाले समय में संभावनाओं से भरा क्षेत्र भी होगा। ऐसे में एग्रीकल्चर की पढ़ाई से आपका भविष्य बेहतर हो सकता है। एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले छात्रों को खेती-किसानी के तौर-तरीकों के बारे में बताया जाता है।