

सामान्यत: कृषि उपकरण बहुत ज्यादा महंगे होते हैं, ऐसे में किसानों के सामने उन्हें खरीदने का संकट होता है। किसानों की मदद करने के लिए राज्य सरकार सस्ती दरों पर उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती है। इससे किसान सस्ती दरों पर आधुनिक तकनीक के खेती के वाहन खरीदने में सक्षम हो रहे हैं। किसानों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सस्ती दरों पर आधुनिक तकनीकों से लैस वाहन खरीदने के लिए योजना लॉन्च की है।
मध्य प्रदेश सरकार दे रही है सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की मदद के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत कृषि मशीनों की खरीदने पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में खेती एक बड़ा व्यापार बनकर उभरी है। ऐसे में बिना आधुनिक तकनीक के इस व्यवसाय को बढ़ा पाना किसानों के लिए मुश्किल होता है। किसानों को आधुनिक मशीनों पर छूट नहीं होने से उन्हें अपने कृषि व्यापार को आगे बढ़ाने में परेशानी होती है। इसीलिए सरकार मशीन खरीद पर किसानों को सब्सिडी दे रही है।
किसानों को मिलेगी कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत की छूट
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार कृषि उपकरणों और मशीनों पर 30 से 50 प्रतिशत तक का फायदा देगी। इन उपकरणों में सुपर सीडर, क्रॉप रीपर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर, श्रू मास्टर, मल्चर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम जैसे उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों को खरीदने पर 40 से 60 हजार रुपये तक सब्सिडी किसानों को दी जाएगी। योजना से जुड़े किसानों का कहना है कि राज्य सरकार के सब्सिडी देने के बाद किसानों को काफी मदद होगी।
देश में उन्नत खेती को मिलेगा जोर
अमेरिका, कनाडा, जापान, चीन समेत कई देशों में आधुनिक यंत्र और मशीनों के सहयोग से उन्नत खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड राज्यों में भी किसान उन्नत तकनीक के माध्यम से उन्नत खेती कर रहे हैं।

