उबर (Uber) ने 24 मार्च को यह घोषणा की है, कि कंपनी अपनी पहली राष्ट्रीय चालक सलाहकार समिति (National Driver Advisory Council) शुरू करेगी। यह कमिटी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी और ड्राइवरों के बीच टू-वे कम्यूनिकेशन (two-way communication) की सुविधा प्रदान करेगी।
इस पहल के जरिए एक स्वतंत्र बोर्ड निगरानी मंच का गठन हुआ है। यह ड्राइवरों की समस्याओं को सामने लाएगा। राष्ट्रीय चालक सलाहकार की इस परिषद (NDAC) ने गुरुग्राम में हुए अपने उद्घाटन बैठक की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि- परिषद का हिस्सा बनने के लिए छह मेट्रो सिटी में से 35 से अधिक ड्राइवरों को एक प्रक्रिया के तहत चुना गया है।
ड्राइवर्स के लिए लाभदायक होगा परिषद्
ये ड्राइवर्स कार, ऑटो-रिक्शा और मोटरबाइक जैसे उबर पर कई सेवाओं से चुनकर आए हैं और मंच पर हजारों ड्राइवरों के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके लिए कंपनी की तरफ से कहा गया-
“उबर के द्वारा गुरुग्राम में आयोजित अपनी उद्घाटन बैठक के साथ पहली राष्ट्रीय चालक सलाहकार परिषद का शुभारंभ हुआ है। पहली बैठक के लिए, सलाहकार परिषद ने ड्राइवर की कमाई और समर्थन पर विशेष ध्यान देने के अलावा और भी जरूरी मुद्दों को उठाया है।”
नेतृत्व टीम से समन्वय बनाएंगे ड्राइवर परिषद के सदस्य
जो ड्राइवर परिषद का हिस्सा बनेंगे वे कुछ महीनों के बीच-बीच में, प्रतिक्रिया साझा करने, सुझाव देने और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उबर इंडिया नेतृत्व टीम से मिलते रहेंगे।