HIGHLIGHTS:
- दिल्ली सरकार सड़क पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए खोलेगी आवासीय स्कूल
- 10 करोड़ रुपए है शुरूआती बजट
- एक साल के भीतर होगा स्कूल बनने का काम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की घोषणा की है। सीएम केजरीवाल के अनुसार ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले या कुछ चीज़ें बेचने वाले बच्चों के लिए उनकी सरकार ₹10 करोड़ में 5-स्टार सुविधाओं वाला आवासीय स्कूल खोलेगी। इन स्कूलों के जरिए दिल्ली सरकार भीख मांगने वाले इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है ताकि वे एक बेहतर नागरिक बनें।
दिल्ली के बजट में की गई घोषणा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने बजट भाषण के दौरान बेघर बच्चों के लिए एक बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की घोषणा की। इसके लिए दिल्ली सरकार के तीन विभाग आपस में मिलकर काम करेंगे।
10 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
दिल्ली सरकार ने ऐसे आवासीय स्कूलों की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा, “स्कूल के तौर-तरीकों और काम के लिए समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) और शिक्षा विभाग साथ मिलकर काम करेगी।” इसमें बच्चों की काउंसलिंग से लेकर उनके रहने, खाने-पीने, दवा सहित सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। फिलहाल स्कूल के लिए जगह तय नहीं है। सरकार की तरफ से यह कहा गया है- कोशिश है कि एक साल में भीतर स्कूल मूर्त रूप में हो, साथ ही मिले अनुभवों के आधार पर इसका विस्तार किया जाएगा।