HIGHLIGHTS:
• All-rounder Dwayne Bravo ने बनाया रिकॉर्ड
• IPL के के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड Bravo के नाम
• 153 वें IPL मैच All-rounder Dwayne Bravo के नाम 171 विकेट
• दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं Dwayne Bravo
IPL 2022 में विकेट का पहला रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम हो गया है। All-rounder Dwayne Bravo ने सबसे ज्यादा विकेट (Highest Wicket Taker) लेकर श्रीलंका (Srilanka) के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Mumbai के Brabourne Stadium में बना रिकॉर्ड
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 31 मार्च को हुए आईपीएल (IPL) मैच के दौरान 38 वर्षीय ब्रावो ने अपना 171 वां विकेट लिया, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा को अपने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 13 रन देकर आउट किया।
All-rounder Dwayne Bravo के नाम 171 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के All-rounder खिलाड़ी ब्रावो ने अपने 153 वें आईपीएल मैच में अपने नाम 171वां विकेट किया। उन्होंने सीएसके (CSK) के अलावा दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस का भी नेतृत्व किया है।
आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम था। उन्होंने आखिरी बार 2019 में IPL में खेला था। इस लिस्ट में में ब्रावो और मलिंगा के बाद अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157) और हरभजन सिंह (150) हैं।