HIGHLIGHTS:
• ESIC Recruitment 2022
• 20 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथी
• 78, 800 रुपए से 67,700 रुपए तक होगी सैलरी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्पेशलिस्ट ग्रेड के पदों पर भर्तियां कर रहा है। इनमें स्पेशलिस्ट ग्रेड (सीनियर स्केल) के 40 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड (जूनियर ग्रेड स्केल) के लिए 5 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें उम्र सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। आवेदन के इच्छुक लोग कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कितनी होगी सैलरी?
ESIC में सलेक्ट अभ्यर्थियों को सीनियर ग्रेड पदों के लिए 78, 800 रुपए और जूनियर ग्रेड के लिए उम्मीदवारों को 67,700 रुपए सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा (Age Limit)
भर्ती प्रोसेस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को Age Limit में 3 से 5 साल तक की छूट मिलेगी।
ESIC में पदों की भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए शुल्क
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखी गई है। लेकिन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों (ईएसआईसी कर्मचारी), महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट मिली है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
• ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट- esic.nic.in पर जाएं।
• वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
• जिसके बाद Apply Online के लिंक पर जाएं।
• मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
• रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
• आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट अपने पास रखें।
To apply click on the link here : https://www.esic.nic.in/