हाल ही में ट्राई (TRAI) ने यह निर्देश दिए थे कि यूजर्स को मोबाइल वैलिडिटी की रिचार्ज कम से कम 30 दिनों की मिलनी चाहिए। जिसके बाद एयरटेल और जियो ने अपने नए प्लान्स लॉच किए थे। और अब इस लिस्ट में ने Vi (वोडाफोन आइडिया) भी शामिल हो रहा है। लेकिन Vi (वोडाफोन आइडिया) के रिचार्ज पर 30 नहीं 31 दिनों की प्लान वैलिडिटी मिलेगी।
Vi (वोडाफोन आइडिया) ने लॉच किए हैं दो नए प्लान
Vi के नए प्लान की कीमत 327 रुपए और 377 रुपए है। ये प्लान 30 और 31 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे। दोनों प्लान के साथ Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
Vi के दोनों प्रीपेड प्लान के बेनिफिट
327 रुपए वाले प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में कुल 25GB डेटा शामिल है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन होगी। प्लान के साथ Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
337 रुपए वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा रहेगी। इस प्लान में कुल 28GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 31 दिन होगी साथ ही प्लान के साथ Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी है।
Airtel (एयरटेल) ने भी हाल ही में अपने यूजर्स के लिए 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया था। जिसमें प्लान्स 296 रुपए और 319 रुपए के रिचार्ज पर मिल रहे हैं। ये दोनों एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आऐंगे।