UPSC: युवाओं को नौकरशाह बनने का मौका, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिक्स सर्विस हो रही है भर्ती!

HIGHLIGHTS:

• UPSC कर रहा है भर्ती
• IES और ISS पदों के लिए होगी परीक्षा
• 26 अप्रैल है आखिरी तिथी
UPSC इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिक्स सर्विस (ISS) में भर्ती निकली है। देश के सबसे बड़े भर्ती आयोग यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने IES और ISS एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिय है।
IES और ISS रिक्र्यूटमेंट का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी हुआ है। यूपीएससी आईईएस-आईएसएस परीक्षा 2022 के लिए एप्लिकेशन की शुरूआत भी हो चुकी है।

 26 तारीख है आखिरी डेट

आईईएस-आईएसएस परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले कैंडिडेट 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि UPSC देश भर में 24 से 26 जून तक आईईएस और आईएसएस एग्जाम 2022 आयोजित करेगा।
यह परीक्षा 53 पदों के लिए की जा रही है। 53 पदों में से आईईएस के तहत 24 वैकेंसी और आईएसएस के अंतर्गत 29 पद हैं।

 योग्यता और आयु सीमा

इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा के लिए कैंडिडेट के पास इकोनॉमिक्स/ अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए। आयु सीमा के तहत जनरल कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 1 अगस्त, 2022 के हिसाब से होगा।

 एप्लीकेशन फीस

महिला, एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन फ्री में रखी गई है। जनरल कैंडिडेट से एप्लिकेशन फीस के तौर पर 200 रुपए लिए जाएंगे।
तीन चरणों में होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।

 कैसे करें आवेदन

UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC को क्लिक करें।
ISS के लिए Indian Statistical Service Examination के पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन लिंक और IES के लिए Indian Economic Service Examination पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल, माता-पिता का नाम आदि भरकर रजिस्ट्रेशन पूरी कर लें।
अपनी फोटो, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद एप्लिकेशन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.