INDIAN ECONOMY: मार्च में सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर, भारत में 6% की दर से बढ़ी हायरिंग!


HIGHLIGHTS:

• Monster Employment Index की रिपोर्ट जारी
• भारत में बढ़े हैं रोजगार के अवसर
• मार्च में 6 फीसदी की दर से हुई हैं भर्तियां

बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर है। भारतीय इकोनॉमी रिकवरी की ओर बढ़ रही है। और इसकी पुष्टि इस बात ने कर दी है कि मार्च के महीने में जॉब हायरिंग (Job Hiring) की दर 6 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं हायरिंग (Hiring) में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन बैंकिंग और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में रहा है। साथ ही हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर बढ़े हैं।

मॉन्स्टर एम्पलॉयमेंट इंडेक्स (Monster Employment Index) ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि उनकी रिपोर्ट 13 शहरों के आंकड़ों के आधार तैयार की गई है। इस इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार 13 शहरों में से 11 में ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एक 
साल पहले के लेवल को पार कर गया है।

मुंबई सबसे बड़ा रोजगार मार्केट

सभी बढ़े शहरों में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज हुई है। मुंबई 21% ग्रोथ के साथ सबसे बड़ा रोजगार मार्केट है, वहीं 20% ग्रोथ के साथ कोयंबटूर दूसरे और ई-रिक्रूटमेंट लिस्ट में तीसरे नंबर पर 16% के साथ चेन्नई और हैदराबाद इस लिस्ट में हैं। बेंगलुरु में 15% और पुणे में 12% की हायरिंग ग्रोथ दर्ज हुई है। कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में 13-13% की ग्रोथ रही है।

बैंकिंग, फाइनेंशियल क्षेत्र ने ग्रोथ ड्राइव की

इंडेक्स से यह पता चलता है कि मार्च 2022 में हायरिंग को 37% की ग्रोथ के साथ बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस ने ड्राइव किया है। टेलीकॉम/ISP में 17% की ग्रोथ और मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन के क्षेत्र में 16% की ग्रोथ दर्ज हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले टूरिज्म सेक्टर में भी अब सुधार आया है। इसमें हायरिंग में 11% की ग्रोथ दर्ज की गई है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *