10 दिन में 4 हजार खिलाड़ी बनेंगे गेम्स में हिस्सा
खेलों से सीखने को मिलती है टीम भावन- पीएम मोदी बोले
पीएम मोदी ने गेम्स का शुभारंभ पर कहा कि बेंगलुरु देश के युवा उत्साह का प्रतीक है और पेशेवरों का गौरव भी है। यह जरूरी है कि यहां स्टार्टअप और खेल का संगम हो रहा है। बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से इस खूबसूरत शहर की ऊर्जा बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने टीम भावना के महत्व विशेष रूप से बताया है। पीएम ने कहा कि- यह टीम भावना हमें खेलों से सीखना बताती है। आप इसे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अनुभव कर सकेंगे। यह टीम भावना हमें जीवन को देखने का एक नया नजरिया देती है। इसी तरह, खेलों में सफलता के लिए एक समग्र दृष्टिकोण और शत-प्रतिशत समर्पण आवश्यकताएं हैं। खेल के मैदान से मिली ताकत और सीख जीवन में आगे की ओर ले जाती है। खेल, वास्तविक अर्थों में, जीवन की वास्तविक समर्थन प्रणाली है।
भारतीय खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से नई ऊर्जा मिलेगी। देखें तस्वीरों में झलक