Google Smart Watch: जल्द लॉच होगी गूगल की पहली स्मार्ट वॉच, देखें स्पेसिफिकेशंस और फीचर!



HIGHLIGHTS:

• Google की स्मार्ट वॉच जल्द ही होगी लॉच
• गूगल स्मार्च वॉच के 3 मॉडल हो सकते हैं लॉच
• 11 मई हो सकती है लॉचिंग की डेट

Google Smart Watch जल्द ही लॉच हो सकती है। यह गूगल की पहली स्मार्ट वॉच होगी। इसके लिए कुछ दिन पहले ही Google के CEO सुंदर पिचाई ने संकेत दिए थे। उनके अनुसार पहली गूगल स्मार्टवॉच गूगल I/O 2022 के इवेंट में लॉन्च की जा सकती है। गूगल का यह अपकमिंग इवेंट 11 और 12 मई को होने वाला है। जानकारों का कहना है कि गूगल वॉच की लॉन्चिंग इन्हीं डेट पर की जा सकती है।

Google Smart Watch के फीचर्स

डिजाइन ( Design): पिक्सल वॉच की डिजाइन, इसके सर्कुलर डायल और प्रौपराइटर स्ट्रिप्स के रुप में देखने को मिल सकती है। इंटरनेट पर पहले ही इसकी झलक मिल चुकी है।

बैटरी (Battery): इसकी बैटरी भी दमदार होगी। अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 300mAh की बैटरी मिल सकती है और यह सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन में भी हो सकती है।

मॉडल (Model): वेबसाइट में गूगल पिक्सल वॉच को मॉडल नंबर GWT9R, GBZ4S और GQF4C के साथ तीन अलग-अलग वैरिएंट में लिस्ट किया है। इनमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दी जाएगी। स्मार्टवॉच में लेटेस्ट वर्जन RWD7 के बजाय 
सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर RWD5.211104.001 के साथ लिस्ट हुआ है।

Google Smart Watch के सभी फीचर्स वैसे तो लॉच होने के बाद ही सबके सामने आ पाएंगे और सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि Google Pixel वॉच पर किस तरह के फीचर देगा।

इसके साथ ही Google किस प्रकार बैटरी एफिशिएंसी में सुधार के लिए हार्डवेयर और उसके सॉफ़्टवेयर को मैनेज करता है, और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 जो कि वेयर ओएस 3 वर्जन के साथ मिलती है, ये सभी बातें टेक के प्रति रूचि रखने वाले लोगों के लिए आकर्षित करने वाली है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *