Highlights:
• स्टार्टअप को बढ़ावा देने की तैयारी
• स्टार्टअप को अपने बिजनेस में इनोवेशन अपनाने की सलाह
स्टार्टअप को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर जबलपुर स्मार्ट सिटी के इन्क्यूवेशन सेंटर में जिला उद्योग व्यापार व उद्योग केन्द्र के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी में मिलने वाले लाभ व सुविधाओं पर विस्तार से बताया गया।
एक ओर कार्यशाला को इनक्यूबेशन सेंटर में फिजिकल रूप में आयोजित किया गया। दूसरी ओर इसे लाइव प्रोग्राम के रूप में भी जबलपुर स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज तथा यूट्यूब चैनल से प्रसारित किया गया।
इनोवेशन पर दिया जाए जोर
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि वर्चुअल सम्मिलित हुए। उन्होंने स्टार्टअप को अपने बिजनेस में इनोवेशन अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया जल्द ही स्टार्टअप सेंटर्स की भी स्थापना की जा रही है जिनके माध्यम से स्टार्टअप को विशेष मदद मिलेगी। कार्यशाला के अतिथि स्टार्टअप इंडिया के कृष्णा शर्मा ने स्टार्टअप इंडिया डीपीआईआईटी रजिस्ट्रेशन के विषय में जोर दिया।
जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी हर संभव मदद
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी शामिल हुये। उन्होंने स्टार्टअप को पूरी energy के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।साथ ही उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।