Housing Building Advance: सरकार ने घटाई HBA की ब्याज दर, अब घर खरीदना हुआ आसान!



Highlights:

• केंद्रीय कर्मचारियों के लिए घर खरीदना हुआ आसान
• सरकार ने घटाई होम लोन एडवांस ब्याज की दर
• HBA की ब्याज दर को 7.9 से हटाकर 7.1 किया गया

HBA-Housing Building Advance की दर को मोदी सरकार ने कम कर दिया है। जिससे अब केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए घर खरीदना आसान होगा। दरअसल केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर बनाने के लिए मिलने वाले हाउस बिल्डिंग एडवांस की ब्याज दर को घटाया है। जिसके तहत नए ब्याज दरों को 7.9 से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने इसके लिए ऑफिस मेमोरेंडम (office memorandum) जारी कर दिया है।

HBA-Housing Building Advance के तहत कब से मिलेगा फायदा

सरकार 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए कर्मचारियों को घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए लिये गए एडवांस की ब्याज दरों में कटौती कर रही है। HBA लेने वालों को इस नियम के तहत अब 0.8 फीसदी कम ब्याज देना होगा। सरकार की तरफ से 80 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

HBA के नए ब्याज दर

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ऑफिस मेमोरेंडम (office memorandum) जारी कर होम लोन एडवांस की ब्याज दरों को कम करने की जानकारी दी है। केंद्रीय कर्मचारियों को अब 31 मार्च 2023 तक 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से एडवांस मिल सकता है। पहले यह दर सालाना 7.9 फीसदी था।

कितना मिलेगा फायदा

सरकारी कर्मचारी घर बनाने के लिए सरकार से होम लोन एडवांस में ले सकते हैं। इस लोन को दो तरह से लिया जा सकता है। जिसमें 24 महीने का बेसिक सैलरी या 25 लाख रुपये तक एडवांस शामिल हैं। इसके साथ ही मकान की कीमय या फिर लोन पूरा करने की कैपेसिटी के आधार पर एडवांस भी ले सकते हैं। हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया था। इसके बाद लगभग 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिल रहा है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *