

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक 11 जून को परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिसके लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट @barodaupbank.in पर जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स डालकर अपना कार्ड चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
परीक्षा प्रयागराज (इलाहाबाद), बरेली, अयोध्या (फैजाबाद), गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी में आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ कुछ डाक्यूमेंट भी लेकर जाना होगा जिनमें एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट / आधार / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / शामिल है। एडमिट कार्ड के साथ-साथ बिना पहचान प्रमाण के उम्मीदवारों को सेंटर पर बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप-1 उम्मीदवार बड़ौदा यूपी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट – barodaupbank.in पर क्लिक करने के बाद, ‘करिअर’ सेक्शन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप- 2 दूसरे स्टेप में ‘अप्रेंटिस परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें’ वाली जगह पर क्लिक करें।
स्टेप-3 उम्मीदवार अपनी लॉग इन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ / पासवर्ड इंटर करके डाउनलोड करेंगे।
स्टेप-4 बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एडमिट कार्ड 2022 आपके सामने खुलेगा। जिसका प्रिंटआउट लेकर आगे की जरूरत के लिए संभालकर रख लें।

