HIGHLIGHTS:
• World Boxing Championship के फाइनल में पहुंची निखत ज़रीन
• 52 किलोग्राम कैटेगरी से खेल रही हैं ज़रीन
• सेमीफाइनल में ब्राजील की कैरोलिन डे को दी मात
भारत की बॉक्सर निखत ज़रीन ने इतिहास रच दिया है। तुर्की में हो रहे इस चैंपियनशिप में ज़रीन ने फाइनल में जगह बना ली है। 52 किलोग्राम कैटेगरी से खेल रही ज़रीन ने 18 मई को इस्तांबुल में हुए सेमीफाइनल में ब्राज़ील के बॉक्सर को हरा दिया।
पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन ‘निखत ज़रीन’
जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन रही ‘निखत ज़रीन’ ने ब्राजील की बॉक्सर कैरोलिन डे एल्मीडा को 5-0 से हराया। ज़रीन के पास मौका है कि वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीत सकती हैं।
भारत के पूर्व चैंपियन
बॉक्सिंग लीजेंड एमसी. मैरीकॉम 6 बार वर्ल्ड चैम्पियन हैं। उनके अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा के नाम भी यह खिताब दर्ज है। अब निकहत ज़रीन के पास मौका है कि वह इस लिस्ट में शामिल हों। और देश का नाम रोशन करे।
साल 2006 में भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। तब टीम इंडिया ने कुल 8 मेडल अपने नाम किए थे। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में चार गोल्ड मेडल थे।