BSNL अपने कस्टमर्स के लिए सस्ते प्लान्स लेकर आया है। दरअसल भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में Jio, Airtelऔर Vi जैसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स इन दिनों हाइक पर हैं। ऐसे में इन टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL लगातार नए-नए ऑफरऔर प्लान्स लॉन्च कर रहा है। आजकल BSNLप्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान्स लेकर आ रहा है।
कुछ प्लान्स में BSNL के अफोर्डेबल प्राइस पर ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी ऑफर हैं। तो अगर आप ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में हैं, तो यहां कुछ डिटेल्स हैं।
BSNL STV 3991GB डेली डेटा के साथ
BSNL का यह प्लान 1GB डेली डेटा के साथ मिलता है। यानी कि इस प्लान में यूजर्स को रोज 1GB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 80 दिन है और इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।
इसमें 399 रुपये में आपको डेली 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा आपको BSNL ट्यून और लोकधुन कंटेंट भी हैं।
STV 429
429 रुपये का प्लान भी काफी फायदेमंद है। इस प्लान में कस्टमर्स को डेली 1GB डेटा की सुविधा है।इसमें कंज्यूमर्स को 81 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 SMS की सु्विधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का भी फायदा ले सकेंगे।
100 GB डेटा प्लान
कंपनी के पोर्टफोलियो में 100GB डेटा वाला प्लान भी कस्टमर्स को पसंद आ सकता है। इसके लिए यूजर्स को 447 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें यूजर्स को डेटा खत्म होने के बाद 80Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है।