Highlights:
- सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका
- 5041 रुपए में खरीद सकते हैं 1 तोला सोना
- मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं
Gold Prize Today: सोना भारतीयों में सबसे खास माना जाता है। शुभ अवसरों में उपयोग के अलावा सोना (Gold) निवेश के तौर पर खास माना जाता है। तो अगर आप भी सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है। क्योंकि सरकार 5 दिनों (20 जून से लेकर 24 जून तक सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दरअसल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की इस फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्त की ब्रिक्री 20 जून से शुरू हो चुकी है।
क्या है सॉवरेन गोल्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जारी करती है। इसे डीमैट (Demat) के रूप में बदला जा सकता है। इसका मूल्य सोने के वजन के बराबर होता है। अगर बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो उसकी कीमत पांच ग्राम सोने की जितनी होगी, और उसकी कीमत भी होगी। इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना पड़ेगा। बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाएगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) की खास बातें
गोल्ड बॉन्ड की कीमत सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के आखिरी तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय होते हैं। 999 शुद्धता वाले गोल्ड की प्राइज इंडियन बूलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है।
-ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने पर निवेशकों कों 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलता है।
-बॉन्ड्स की बिक्री स्माल फाइनेंस और पेमेंट बैंकों को छोड़कर शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, चुनिंदा डाकघरों, एनएसई और बीएसई के तहत होती है।
– निवेशकों को हर छह महीने पर 2.5 फीसदी की सालाना दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज भी मिलता है।