Banking jobs: IDBI बैंक दे रहा है नौकरी, 226 पदों पर होगी भर्ती!



 बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को आईडीबीआई बैंक मौका दे रहा है। और इस क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत मैनेजर के 82 पद, जनरल मैनेजर के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 33 पदों पर पोस्टिंग होगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता (Qualification)

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री मांगी गई है।

आयु सीमा (Age limit)

असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से 40 साल होनी चाहिए। साथ ही मैनेजर पदों के लिए 25 साल से 35 साल के बीच मांगी गई है। वहीं, डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 45 साल तय है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन (salary)

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 48,170 हजार से 76,010 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क (Application fee)

उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन फीस देनी होगी और अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click कीजिए – Click Here 

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *