

सीमा सड़क संगठन (BRO), 1178 पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए BRO ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बीआरओ ने भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके माध्यम से मल्टी स्किल्ड वर्कर और स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर भर्ती मांगी गई है। इच्छुक आवेदकों से भर्ती के लिए 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन भरना होगा। हांलाकि स्टोर कीपर और ड्राइवर इंजन स्टेटिक पदों के लिए लास्ट डेट 11 जुलाई है।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
बीआरओ ने कुल 1178 पदों पर भर्ती मांगी है। इसमें मल्टी स्किल्ड वर्कर के तहत राजमिस्त्री के 147, नर्सिंग सहायक 155 एवं ड्राइवर इंजन स्टैटिक के 499 पद हैं। वहीं स्टोर कीपर टेक्निकल के 377 पद शामिल हैं।
योग्यता (Qualification)
ड्राइवर इंजन स्टैटिक और राजमिस्त्री पद- 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट।
नर्सिंग सहायक- 12वीं पास के साथ नर्सिंग मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट या फार्मेसी में सर्टिफिकेट।
स्टोर कीपर टेक्निकल- 12वीं पास के साथ स्टोर कीपर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार।
आयु सीमा (Age Limit)
पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं राजमिस्त्री पदों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष मांगी गई है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें- Click Here
Also Read: BRO RECRUITMENT 2022: सड़क सीमा संगठन ने 876 पदों पर निकाली भर्ती, 27 मई से पहले करें आवेदन!

