![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_53989_27121832.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_97007_27121850.jpg)
भारत की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लिए वनडे के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज मिताली राज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
हरमनप्रीत कौर का कमाल
हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने 123 मैच की 111 पारियों में 2372 रन बनाए हैं। कौर ने ये रन 103 की स्ट्राइक रेट और 26.65 की औसत से कायम किए हैं। उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी 103 रनों की है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मिताली ने 84 पारियों में 96.33 की स्ट्राइक रेट और 37.52 की औसत से 2364 रन अपने नाम किए थे।
श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली जीत
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए। जिसके बाद भारत ने 5 गेंद बाकी रहते हुए अपना लक्ष्य हासिल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।