

नवोदय विद्यालय TGT, PGT, प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के पदों पर भर्ती कर रहा है। नवोदय विद्यालय समिति ने पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इन पदों के लिए 2 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कुल पदों की संख्या : 1616
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
ग्रेजुएट टीचर पद : 683
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद : 397
संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के पद : 181
प्रिंसिपल के लिए पद : 12
जरूरी तारीख
आवेदन करने की डेट : 02 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तारीख : 22 जुलाई 2022
योग्यता (QUALIFICATION)
आयु सीमा (Age Limit)
प्रिंसिपल – 50 वर्ष अधिकतम
PGT – 40 वर्ष अधिकतम
TGT – 35 वर्ष अधिकतम
संगीत शिक्षक – 35 वर्ष अधिकतम
कला शिक्षक – 35 वर्ष अधिकतम
PET – 35 वर्ष अधिकतम
लाइब्रेरियन – 35 वर्ष अधिकतम
वेतन
प्रिंसिपल – रु. 78800-209200 रुपये
TGT – रु. 44900-142400 रुपये
PGT – 47600-151100 रुपये
विविध श्रेणी के शिक्षक – रु. 44900-142400 रुपये
कैसे होगा सिलेक्शन
ऑनलाइन रिटन एग्जाम के जरिए उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा, इंटरव्यू (लाइब्रेरियन को छोड़कर) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
Also Read: CIL Recruitment 2022: Over 1050 Management Trainee (MT) on @coalindia.in; Know all the details

