“Breaking the Trend” ये ट्वीट (Tweet) है अंतर्राष्ट्रीय कोष (IMF) की पूर्व मुख्य अंर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) की। जिनका ट्वीट (Tweet) वाकई में ट्रेंड कर रहा है। 2019 से 2022 के बीच अंतर्राष्ट्रीय कोष (IMF) की पूर्व मुख्य अंर्थशास्त्री रहीं गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) ने यह ट्ववीट किया है। उनकी खुशी का कारण है कि उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है जिससे हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हुआ है। दरअसल, गीता की तस्वीर आईएमएफ (IMF) की दीवार पर लगाई गई है।
IMF की दीवार पर तस्वीर लगने वाली पहली और एकमात्र महिला
“Breaking the Trend” ट्वीट (Tweet) के माध्यम से ही गीता की खुशी का का पता चल रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने ट्रेंड को तोड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय कोष (IMF) की पूर्व मुख्य अंर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ पहली और एकमात्र महिला अर्थशास्त्री हैं जिनकी तस्वीर आईएमएफ (IMF) की दीवार पर लगी है।
“Breaking the Trend”
गीता ने ट्विटर (Twitter) पर ट्विट करते हुए कहा है कि- ” ब्रेकिंग दि ट्रेंड..मैं पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों के साथ अब आईएमएफ (IMF) की दीवार को साझा कर रही हूं।” उन्होंने इस तस्वीर के साथ इमोजी शेयर करते हुए कैप्शन में “Breaking the Trend” लिखा।
Gita Gopinath के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) का जन्म भारत में हुआ था। वे दूसरी भारतीय और पहली भारतीय महिला हैं जिनकी तस्वीरआईएमएफ की दीवार लगाई गई है। यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय रघुराम राजन (Raghuram Rajan) थे जो 2003 और 2006 के बीच आईएमएफ (IMF) के मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक के रूप में पदस्थ थे। गोपीनाथ को अक्टूबर 2018 में आईएमएफ (IMF) के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्ति मिली थी। बाद में उन्हें पिछले साल दिसंबर में आईएमएफ (IMF) के पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया।