INVESTMENT: म्यूचल फंड पर बढ़ा लोगों का भरोसा, 5.55 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा SIP खाता!



भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, वैश्विक बाजारों में गिरावट, रुपए में कमजोरी, महंगाई में बढ़ोतरी के बाद भी रिटेल निवेशकों का म्यूचुअल फंड्स पर भरोसा बना हुआ है। इस साल जून में SIP खातों की संख्या 5.55 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है। साथ SIP के जरिए आने वाला निवेश भी 12,276 करोड़ रुपए के ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है।

म्यूचुअल फंड फोलियो में 31% की बढ़ोत्तरी

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के डेटा के अनुसार, बीते जून में इक्विटी फंड्स में लगातार 16वें महीने शुद्ध निवेश देखने को मिला था। इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 35.64 लाख करोड़ के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका है। म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या में सालाना आधार पर 31% की बढ़ोत्तरी हुई है। ये जून 2021 के 10.25 करोड़ की तुलना में बढ़कर 13.46 करोड़ हो गया है।

रिटेल इक्विटी स्कीमों में जून में सकारात्मक निवेश

एम्फी की तरफ से कहा गया है कि छोटे निवेशकों का एसआईपी के माध्यम से बचत का रुझान बना हुआ है। देश में बचत के वित्तीयकरण का मेगा ट्रेंड भी एकदम बरकरार है। सभी रिटेल इक्विटी स्कीमें, इंडेक्स, ईटीएफ, और एफओएफ में जून में सकारात्मक निवेश दिखा है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच यह लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के प्रति खुदरा म्यूचुअल फंड निवेशकों के भरोसे को बताता है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *