Deoghar Airport Inauguration: पीएम मोदी ने किया देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, 400 करोड़ है लागत!



Deoghar Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत दूसरी योजनाओं का भी उद्घाटन कर शिलान्य भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,- पिछले 8 वर्षों में highways, railways, airways, waterways, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सबसे पहले थी। ये परियोजनाएं भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी कई क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलेगा। ये सभी परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति प्रदान करेगी। राज्यों से विकास से ही राष्ट्र का विकास होगा, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ लगातार काम कर रहा है।

वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कि 2010 में इस एयरपोर्ट का सपना देखा गया था, इस प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने पूरा किया जो हमारे लिए गर्व की बात है। वैश्विक सुविधाओं वाला यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लोगों को बाबा बैद्यनाथ धाम से सीधे जोड़ेगा। देवघर 68वां एयरपोर्ट है जो UDAN योजना के तहत कोलकाता, पटना और रांची से जुड़ा हुआ है। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। देवघर से पहली उड़ान को पीएम मोदी ने शुरू की। पूर्व में पीएम मोदी ने ही 25 मई 2018 को देवगढ़ हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता हर साल पांच लाख से ज्यादा यात्रियों की है।

Deoghar Airport Inauguration में पीएम मोदी ने क्या कहा

• बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न होता है आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है।
• बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
• इनसे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा।
• मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला और कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिला।
• देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही होगी इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत मिलेगी।

देवघर हवाई अड्डे से जुड़ी खास बातें

• देवघर हवाई अड्डे से उड़ान की बुकिंग 2 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है।
• पहली इंडिगो फ्लाइट 12 जुलाई को कोलकाता से सुबह 11.55 बजे लैंड करेगी और 16.00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करेगी।
• देवघर एयरपोर्ट का कोड DGH है।
• भविष्य में एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु सहित सभी प्रमुख शहरों से उड़ान की सुविधा मिल सकती है।
• इस एयरपोर्ट से चालू होने से कोलकाता से देवघर के बीच की दूरी 7.5 घंटे से घटाकर 75 मिनट हो जाएगी।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *