ट्रूकॉलर ने एक नई ऐप ओपन डोर्स (Open Doors) को लॉच किया है। यह एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए लॉन्च हुआ है। यह एक लाइव ऑडियो ऐप्लीकेशन है। जो ऑडियो सोशल ऐप क्लब हाऊस की तरह कर रहा है। ओपन डोर्स ऐप नए और ट्रूकॉलर्स पर पहले से मौजूद दोनों ही यूजर्स के लिए है। इसमें यूजर्स सेफ और सीक्रेट बातचीत कर पाएंगे। ऐप को स्टॉकहोम और भारत की एक खास टीम ने मिलकर बनाया गया है। इस ऐप का एक्सेस यूजर्स को बिल्कुल फ्री में मिल पाएगा। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कैसे कर सकते हैं ओपन डोर्स ऐप को उपयोग
ओपन डोर्स ऐप इस्तेमाल करना एकदम आसान है। अगर आप पहले से ट्रूकॉलर ऐप का उपोयग करते हैं, तो बस आप एक टैप से साइन-इन कर सकेंगे। अगर आप ट्रूकॉलर यूजर नहीं हैं, तो केवल मिस्ड कॉल या OTP के जरिए आपके फोन नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके कॉन्टैक्ट और फोन से परमिशन की जरूरत होगी।
यूजर्स नहीं देख सकेंगे एक-दूसरे के नंबर
ओपन डोर्स ऐप से बातचीत करते समय यूजर्स एक-दूसरे के फोन नंबर को नहीं देख पाएंगे। बातचीत के दौरान यूजर्स अपनी मर्जी से बातचीत को बीच में छोड़कर जा सकते हैं। आपके दोस्त नोटिफिकेशन मिलने पर या आपकी ओर से शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके बातचीत में शामिल हो जाएंगे।
अंग्रेजी, हिंदी जैसी भाषा में इस्तेमाल
ओपन डोर्स अभी अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच भाषा में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि जल्द इसमें नई भाषाओं को भी जोड़ा जा सकता है। ओपन डोर्स का सारा कन्वर्सेशन रियल-टाइम होगा। ट्रूकॉलर की तरह ही यह भी कम्युनिटी से ऑपरेट होगा। इसे हर जगह स्टोर नहीं किया जा सकता और आपकी जानकारी के बगैर इसे कोई नहीं सुन सकेगा।