Akasa Air: शुरू हुई टिकट बुकिंग, 3 हजार रुपए में मिलेगी सबसे सस्ती टिकट!



शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन ‘अकासा एयर’ 7 अगस्त को लॉन्च हो जाएगी। एयरलाइन ने यानी 22 जुलाई से टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। अकासा की फ्लाइट फिलहाल मुंबई-अहमदाबाद और बेंगलुरु-कोच्चि रूट पर ही उड़ान भरेंगी।

फ्लाइट का सबसे कम किराया 3282 रुपए रखा गया है। अकासा को लो कॉस्ट एयरलाइन के तौर पर लॉच किया गया है, जो स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी कंपनीज को टक्कर देगी। अकासा सभी रूट पर अपने बोइंग 737 मैक्स विमान का उपयोग करेगी। एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि ‘हम टिकट की सेल शुरू होने से काफी उत्साहित हैं।’

मुंबई-अहमदाबाद

अकासा एयर बुधवार के अलावा हर दिन मुंबई और अहमदाबाद के बीच ऑपरेट होगी। मुंबई से इसके डिपार्चर का समय सुबह 10:05 बजे रखा गया है। इसी तरह, अहमदाबाद से वापसी की उड़ान बुधवार को छोड़कर पूरे दिन दोपहर 12:05 बजे तय है। मुंबई से फ्लाइट का टिकट 4,314 रुपए से शुरू होगा।, जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 3,906 रुपए से शुरू हो रहा है।

मुंबई से अहमदाबाद की दूसरी उड़ान दोपहर 02:05 बजे होगी। अहमदाबाद से वापसी की उड़ान शाम 4:05 की होगी। इस फ्लाइट के लिए मुंबई से टिकट 3,948 रुपए से शुरू होती है जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 5,008 रुपए से शुरू है।

बेंगलुरु-कोच्चि रूट

एयरलाइन बेंगलुरु से कोच्चि के लिए सुबह 07:15 बजे और 11:00 बजे ऑपरेट होगी वो भी रोजाना । इसका टिकट 3,483 रुपए से शुरू हो रहा है। कोच्चि से वापसी की उड़ानें सुबह 09:05 बजे और दोपहर 01:10 बजे तय हैं। सके टिकट की कीमत 3,282 रुपए से शुरू है।

मोबाइल ऐप, वेबसाइट से भी बुकिंग

फ्लाइट बुकिंग मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब और डेस्कटॉप वेबसाइट www.akasaair.com, ट्रैवल एजेंटों के जरिए भी हो सकती है। एयरलाइन की ऑन-बोर्ड मील सर्विस भी शुरू है जिसे कैफे अकासा से बुक कर सकते हैं।

2023 में शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट

2023 की गर्मियों तक अकासा इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरूआत कर देगा। तब तक इसमें 20 एयरक्राफ्ट शामिल हो जाएंगे, जो स्थानीय नियमों के अनुसार विदेशी मार्गों पर दी जाने वाली सर्विस के लिए आवश्यकत हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *