

Central Vigilance Commission: भारत के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रूप में सुरेश एन पटेल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलवाया। इसके पहले कार्यवाहक सीवीसी के रूप में पटेल इस साल जून से सेवाएं दे रहे थे। पिछले महीने खबर आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक चयन समिति ने पटेल को आयोग का प्रमुख बनाए जाने की मंजूरी दी है।
समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हुए शामिल
आंध्र बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके पटेल अप्रैल 2020 में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्होंने पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय कोठारी की जगह ली। कोठारी ने पिछले साल 24 जून को सीवीसी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया था।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन पैनल ने सीवीसी और सतर्कता आयुक्तों के संबंध में निर्णय लेने के लिए जुलाई में अपनी बैठक की थी। पैनल के दूसरे दो सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। पैनल ने बैठक के दौरान सीवीसी के रूप में पटेल की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।
क्या होता है सीवीसी का पद?
केंद्रीय सतर्कता आयोग एक संवैधानिक संस्था है। यह एक स्वायत्त संस्था है जो कि केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है। यह केंद्रीय सरकारी संगठनों में कई विभागों को उनके कार्यों की योजना बनाने, लागू करने, समीक्षा करने और सुधार करने की सलाह देता है।

