WHATSAPP: वॉट्सएप पर ना फीचर एड हुआ है जिसकी मदद से अब आप अपनी सेक्योरिटी को और भी मजबूत कर पाएंगे। दरअसल कई बार हम किसी ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का ने तो हम नाम जानते हैं और न ही पहचानते हैं। ऐसे में दूसरा यूजर हमारी मर्जी के खिलाफ वॉट्सऐप का नंबर देख लेता है।और उसे अपने फोन में सेव भी कर लेता है। लेकिन अब वॉट्सऐप एक नए फीचर्स लाने वाला है। जिसकी मदद से आपका नंबर कोई दूसरा यूजर्स ग्रुप में रहते हुए नहीं देख पाएगा।
वॉट्सऐप का यह फीचर्स फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही यह टेस्टिंग के बाद स्टेबल वर्जन के लिए जारी होगा। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने शेयर किया है।
ट्विटर पर मिली जानकारी
वॉट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी वाबीटाइंफोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। ट्वीट में यह बताया गया है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसका नाम हाइडिंग फोन नंबर रखा गया है। इस फीचर्स को सेक्शन ग्रुप इंफोर्मेंशन में जाकर देखा जा सकता है।
वॉट्सऐप वॉइस मैसेज पर हो रहा है काम
वॉट्सऐप एक ऐसा एप्लीकेशन है जो लगातार अपडेट हो रहा है। और इस पर लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं। ट्विटर पर वॉट्सऐप ने यह ऐलान किया है कि वह एक और नए फीचर्स को रोलआउट करने वाला है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इसमें स्टोरीज के स्लो और फास्ट सुनने के ऑप्शन को भी देखा जा सकेगा। जरूरत पड़ने पर इसे रिकार्ड और पॉज किया जा सकेगा।