

Whatsapp अब सेक्योरिटी को लेकर फिर से 3 नए फीचर लॉच करने वाला है। दरअसल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp तीन नए प्राइवेसी फीचर्स को इंट्रोड्यूस करने वाला है। इन फीचर्स के आने के बाद यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर पाएंगे। साथ ही वेयह भी चुन सकेंगे कि उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकेगा और किसे उसे ऑनलाइन नहीं शो होना है। इसके अलावा , व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक करने के कदम उठाए जा रहे हैं। मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि, ‘हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीकों को ला रहे हैं। और उन्हें फेस-टू-फेस कन्वर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखा जाएगा।’
Whatsapp के नए प्राइवेसी फीचर्स
1. साइलेंटली ग्रुप को कर सकते हैं लेफ्ट
इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप एग्जिट करने यानी कि निकलने की छूट मिलेगी। सिर्फ एडमिंस को ही इसका नोटिफिकेशन मिलेगा।, जब कोई ग्रुप लेफ्ट करना चाहेगा। इस फीचर को इसी महीने रोल आउट किया जाएगा।
2. यूजर्स की मर्जी से ऑनलाइन पर होगा कंट्रोल
ऑनलाइन शो होने का कंट्रोल इसी फीचर के तहत मिलेगा। यह सुविधा यूजर्स को उनके ऑनलाइन प्रेजेंस को प्राइवेट रखने की छूट देगा। यूजर जब ऑनलाइन होगा तो वो यह भी तय कर सकेगा कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं देख सकता। इस फीचर को भी इसी महीने रोल आउट किया जाएगा।
3. व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट अब नहीं ले सकेंगे
फिलहाल जो व्यू वन्स मैसेज फीचर है वो यूजर को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की अनुमति देता है। व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट के ब्लॉक होने से यूजर्स को एक लेवल उपर सिक्योरिटी मिलेगी। फिलहाल इस इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है। जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा। की जा रही है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।
4. ग्रुप में अब नहीं दिखेगाआपका फोन नंबर
इस फीचर की जानकारी कुछ दिन पहले ही दी गई है। अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही यह टेस्टिंग के बाद लॉन्च होगा। दरअसल, कई बार हम ऐसे ग्रुप्स में शामिल होते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का तो हम नाम भी नहीं जान पाते और ऐसी स्थिति में हमारे फोन नंबर का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इस फीचर के बाग कोई भी दूसरा यूजर हमारी मर्जी के खिलाफ नंबर नहीं देख सकेगा और उसे अपने फोन में सेव भी नहीं कर पाएगा।