World Photography Day: फोन से भीकी जा सकती है DSLR जैसी फोटोग्राफी, करें फॉलो स्मॉल टिप्स!



समय के साथ फोटोग्राफी टेक्नीक और भी एडवांस होती जा रही है। कैमरा रील से होते हुए फोटोग्राफी अब आपके सेलफोन तक पहुंच चुकी है यानी की पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। डिजिटलाइजेशन होने से फोटोग्राफी अब आसान भी हुई है। लेकिन अक्सर हम ये सोच लोते हैं कि अच्छी तस्वीर सिर्फ DSLR ही देती है। लेकिन ऐसा नहीं है स्मार्ट फोटोग्राफी अब आपके फोन से भी हो सकती है। खासकर स्मार्टफोन में अब पावरफुल कैमरा लेंस का इस्तेमाल हो रहा है। ये लेंस किसी प्रोफेशनल कैमरे (DSLR) को भी मात दे रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर हम आप कुछ स्मार्ट टिप्स की मदद से अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं….

लेंस को रखें साफ

फोटो लेने से पहले हमेशा लेंस क साफ रखें। खासकर कैमरे के जो लेंस हैं उन्हें सॉफ्ट कपड़े से साफ करना चाहिए। इन्हें हाथ से बिल्कुल भी साफ न करें। समय के साथ फोन का कैमरा इसी वजह से खराब होता है क्योंकि उसे साफ नहीं रखा जाता।

फोकस

फोटोग्राफी में सबसे खास रोल फोकस का है। आप जिस सब्जेक्ट का फोटो ले रहे है वह फोकस में है या नहीं इसे देख लें। फोकस में नहीं होने की वजह से तस्वीर धुंधली दिखाई है। फोटो लेते समय आप जिसका फोटो ले रहें हैं उस पर कैमरा रखकर मोबाइल की स्क्रीन पर उसी जगह को टच करें, इससे वो सब्जेक्ट और तस्वीर फोकस में आ जाएगी जिससे तस्वीर साफ दिखेगी।

लाइट का रखें ख्याल

फोटोग्राफी में लाइट का रोल सबसे महत्त्वपूर्ण होता है। फिर चाहे वो मोबाइल से हो या कैमरा। वैसे तो फोटोग्राफी के लिए सुबह और शाम की लाइट सबसे शानदार मानी जाती है। इसके अलावा फोटो लेते समय लाइट की जानकारी रखना भी काफी जरूरी है।

जैसे– सब्जेक्ट के पीछे से लाइट आने से सब्जेक्ट काला दिखेगा। और फोटो खराब होगी। इसके लिए सब्जेक्ट (जिसका फोटो ले रहे हों) को लाइट की सही दिशा में रखें। जिससे उसके चेहरे पर अच्छी लाइट आए, फिर आप फोटो क्लिक करें, लेकिन लैंडस्कैप फोटोग्राफी कर रहे हैं तो सब्जेक्ट की पीछे की लाइट का सही उपयोग करके एक अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है।

एंगल सहीं रखें

मोबाइल या कैमरे से फोटोग्राफी में एंगल का खास महत्व होता है। एंगल की वजह से ही फोटो अलग और सुंदर बन जाता है। एंगल का यानी कि मतलब जिसका आप फोटो ले रहे हों उसको अलग-अलग दिशा से क्लिक करने की कला। इसमें एरियल व्यू, नॉर्मल व्यू और डाउन व्यू जैसे टाइप होते हैं। इन एंगल्स ये फोटोग्राफी कर अच्छी फोटो ली जा सकती है।

स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी:अच्छी फोटो लेने के लिए फोकस से लेकर सही एंगल जरूरी, इन टिप्स को करें फॉलो समय के साथ फोटोग्राफी का तरीका भी पूरी तरह बदल गया है। कैमरा रील से होते हुए फोटोग्राफी अब डिजिटल हो चुकी है। डिजिटलाइजेशन होने से फोटोग्राफी आसान भी हुई है। खासकर स्मार्टफोन में अब पावरफुल कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये लेंस किसी प्रोफेशनल कैमरे (DSLR) को भी मात दे देते हैं। अच्छे कैमरा स्मार्टफोन से बेहतर फोटोग्राफी तभी की जा सकती है, जब आपको इसकी समझ हो। ऐसे में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में……

लेंस की सफाई

फोटो लेने से पहले आप अपने मोबाइल को साफ कर लें, खासकर कैमरे के जो लेंस हैं उन्हें सॉफ्ट कपड़े से साफ करें। हाथ से लेंस को बिल्कुल भी साफ न करें।

फोकस

फोटोग्राफी में सबसे खास रोल फोकस का होता है। मतलब हम जिस सब्जेक्ट का फोटो ले रहे है वो फोकस में है या नहीं। फोकस में नहीं होने के कारण तस्वीर धुंधली दिखती है। इसके लिए जिसका फोटो आप लेना चाह रहे हैं, मोबाइल की स्क्रीन पर उसी जगह टच करें, इससे वो सब्जेक्ट और तस्वीर फोकस में हो जाएगी जिससे तस्वीर क्लियर दिखेगी।

लाइट

फोटोग्राफी में लाइट का सबसे अहम रोल है वो चाहे मोबाइल से हो या कैमरे से। वैसे तो फोटोग्राफी के लिए सुबह और शाम की लाइट सबसे बेस्ट मानी जाती है। इसके अलावा फोटो लेते समय हमें लाइट की जानकारी होना काफी जरूरी है। जैसे– सब्जेक्ट के पीछे से लाइट आ रही है तो आपका सब्जेक्ट काला दिखेगा। इसके लिए आप अपने सब्जेक्ट (जिसका फोटो ले रहे हों) को लाइट की सही दिशा में खड़ा करें। जिससे उसके चेहरे पर प्रॉपर लाइट आए, फिर आप क्लिक करें, लेकिन लैंडस्कैप फोटोग्राफी कर रहे हैं तो सब्जेक्ट की पीछे की लाइट का सही इस्तेमाल करके एक अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है।

एंगल

मोबाइल या कैमरे से फोटोग्राफी में एंगल का अपना अलग महत्व है। एंगल ही है जो फोटो को अलग और सुंदर बना देता है। एंगल का मतलब जिसका आप फोटो ले रहे हों उसको अलग-अलग दिशा से क्लिक करना। एरियल व्यू, नॉर्मल व्यू और डाउन व्यू (जमीन पर लेटकर) फोटोग्राफी की जा सकती है।

अपर्चर और स्पीड करें मेंटेन

मोबाइल में प्रोफेशनल कैमरे की तरह अपर्चर और स्पीड का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। जिससे आप थोड़ी यी नॉलेज रखकर जैसा चाहे वैसा फोटो ले सकते हैं। जैसे, मान लीजिए दिन में किसी का फोटो ले रहे हैं और वहां लाइट कम है तो आप अपर्चर और स्पीड को पहले कम करें फिर अच्छी फोटो ले सकते हैं। अलग-अलग समय में अपर्चर और स्पीड का रोल इंपार्टेंट होता है।

कंपोजीशन हो सही

फोटो लेते समय कंपोजीशन का ख्याल रखें। यानी जो फोटो आप खींच रहे हैं उस सब्जेक्ट को सेंटर में या साइड में रखकर फोटो लें। उससे उस फोटो की खूबसूरती और बढ़ेगी। अगर इसे टेक्नीकल भाषा में कहा जाए तो यह रूल ऑफ थर्ड कहलाएगा।

फ्लैश का उपयोग

फोटोग्राफी में फ्लैश का इस्तेमाल कहां करना है, इसकी जानकारी होनी आपके फोटो को खास बनाएगी। जैसे सनसेट के साथ किसी का फोटो लें तो फ्लैश का इस्तेमाल जरूर करें। फ्लैश का इस्तेमाल करने से ऑब्जेक्ट का चेहरा साफ नजर आएगा। पर अगर फिर भी फोटो साफ नहीं आता तो दूसरे मोबाइल की टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल करके भी फोटो ले सकते हैं। साथ ही जहां भी लाइट कम हो, फ्लैश का यूज करें।

जूम का उपयोग कम यूज करें

कई सारी कंपनियां अपने मोबाइल को बेचने के लिए जूम ऑप्शन और पिक्सल को ज्यादा हाईलाइट देती है। लेकिन जब आप फोटोग्राफी करें तो जूम का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा आप फोटोग्राफी एप का यूज भी कर सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *