Whatsapp अपनी सेवाओं को लगातार बेहतर कर रहा है। ताकि यूजर्स वॉट्सएप (Whatsapp) के और बेहतर वर्जन का उपयोग कर सकें। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट्स को आसानी से देख सकेंगे। नई रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप (Whatsapp) में यूजर्स को चैट लिस्ट में ही स्टेटस अपडेट दिख जाएगा। अभी स्टेटस अपडेट्स देखने के लिए यूजर्स को अलग सेक्शन में जाना होता है। इसके अलावा, एक और फीचर के जरिए यूजर्स को डिलीट हुआ मैसेज रिकवर करने की सुविधा भी दी जाएगी।
वॉट्सऐप यूजर्स (Whatsapp users) को अभी ऐप ओपन करने पर सबसे पहले चैट लिस्ट दिखाई देता है। जहां किसी कॉन्टैक्ट से साथ शेयर किया गया आखिरी मैसेज और उसका डिलिवरी स्टेटस होता है। वहीं, मैसेज पढ़े जाने का स्टेटस ब्लू टिक के साथ दिखाई देता है। ये जानकारी कॉन्टैक्ट के नाम के नीचे दिखाई देती है। वॉट्सऐप (Whatsapp) अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo की मानें, तो इसमें बदलाव होगा। अब प्रोफाइल फोटो के चारों ओर एक सर्कल दिखाई देगा।
Whatsapp में गलती से डिलीट हुआ मैसेज होगा रिकवर
Whatsapp के नए मैसेजिंग ऐप के एक फीचर की मदद से जल्द यूजर्स पहले डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकेंगे। नया फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन में दिखाई दे रहा है और टेस्टिंग फेज में है। WABetaInfo के मुताबिक, कोई मैसेज भेजा है और वो गलती से डिलीट हो जाता है, तो ऐप एक अनडू बटन दिखाएगी, जिससे मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।
Whatsapp पर स्क्रीनशॉट्स में नया फीचर
ब्लॉग साइट के द्वारा नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने का नया ऑप्शन दिया गया है। अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम में प्रोफाइल फोटो के चारों ओर स्टोरीज की रिंग्स दिखाई देती है। ठीक ऐसा ही ऑप्शन वॉट्सऐप (Whatsapp) में मिल सकेगा। और स्टेटस अपडेट्स शेयर करने वालों की प्रोफाइल फोटो के चारों ओर रिंग दिखेगी। प्रोफाइल फोटो पर टैप कर यह अपडेट देखा जा सकता है।
स्टेटस अपडेट्स शेयर करने वाले यूजर्स होगा फायदा
नए वॉट्सऐप फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो स्टेटस अपडेट्स शेयर करते हैं या फिर दूसरों के स्टेटस को मिस नहीं करना चाहते। ब्लॉग साइट के अनुसार जो यूजर्स स्टेटस नहीं पोस्ट करते हैं या फिर स्टेटस अपडेट्स से जुड़ा नया फीचर इस्तेमाल नहीं करना चाहते, उन्हें सेटिंग्स में जाकर इसे डिसेबल करने का ऑप्शन दिया जाएगा। हालांकि, उन्हें स्टेटस सेक्शन में जाकर पहले की तरह अपडेट्स देखने का ऑप्शन मिलेगा।