IND vs PAK: कोहली ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने का रिकार्ड!



IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को अपनी शानदार पारी से मात दी। टीम इंडिया ने यह मैच पांच विकेट से अपने नाम दर्ज की। विराट कोहली (Virat Kohali) ने लगभग एक महीने बाद मैदान पर वापसी की है। उन्होंने 34 गेंद पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी निभाई। कोहली पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाई दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे टी-20 के महारथियों के नाम पर भी दर्ज नहीं है।

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohali) का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है। वे दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। लेकिन, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे नंबर के क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ही ऐसा कर सके हैं। विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 100 टी-20 मैच खेले हैं। 

वहीं, टेलर ने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 मैच खेला है।

कोहली से इस लिस्ट में जो शामिल हैं, उनमें रोहित शर्मा (132), शोएब मलिक (124), मार्टिन गुप्टिल (121), महमदुल्लाह (119), मोहम्मद हफीज (119), इयोन मॉर्गन (115), पॉल स्टर्लिंग (114), केविन ओ ब्रायन (110), जॉर्ज डॉकरेल (105), डेविड मिलर (104), रॉस टेलर (102), कीरोन पोलार्ड (101) और मुश्फिकुर रहीम (100) का नाम 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है।

विराट कोहली (Virat Kohali) के इस रिकॉर्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक खास मैसेज भी भेजा। डिविलियर्स ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- मैं इस मैसेज को शेयर करते हुए खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं। मैं अपने सबसे खास दोस्त विराट कोहली (Virat Kohali) को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने पर शुभकामनाएं देता हूं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *