JEE Advanced Result 2022: आर के शिशिर टॉप पर, दूसरे नंबर पर रही तनिष्का



 JEE Advanced Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए हैं। IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर (R K Shishir) ने परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। तनिष्का लड़कियों में टॉपर हैं। बता दें, आर के शिशिर (R K Shishir) को जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 नंबर मिले हैं।

आर के शिशिर (R K Shishir) के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है, वहीं CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है। बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया थाै और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।

कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवार

1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

IIT बॉम्बे जोन के टॉपर्स की लिस्ट

आर के शिशिर (AIR 1)
प्रतीक साहू (AIR 7)
महित गढ़ीवाला (AIR 9)
विशाल बिसानी (AIR 13)
अरिहंत वशिष्ठ (AIR 17)

IIT दिल्ली जोन के टॉपर्स की लिस्ट

मयंक मोटवानी (AIR 5)
तनिष्का काबरा (16)
सक्षम राठी (18)
नव्या (20)
हर्ष कुमार (21)

IIT JEE के परिणामों को सभी उपस्थित उम्मीदवार जेईई एडवांस (JEE Advanced) की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है। परिणाम के साथ, संस्थान ने फाइनल भी जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

दरअसल इससे पहले प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2022 तक रखी गई थी। सफल उम्मीदवार तब JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो अन्य के अलावा, IIT प्रवेश के लिए आयोजित होती है। प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *