Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस पर निवेश कर सकता है भविष्य में मदद, करना है सिर्फ 100 रुपए का इन्वेस्टमेंट



Post Office Recurring Deposit Scheme: निवेश आपके भविष्य का सहारा होता है। तो आप अगर कहीं निवेश का प्लान कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं। हर निवेशक यह चाहता है, कि उसे एक अच्छा रिटर्न मिले साथ ही उसका पैसा सुरक्षित भी रहे। पोस्ट ऑफिस की स्कीमें इन दोनों ही उद्देश्यों को पूरा करती है। डाक घर कई लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाता संचालित करता है। इनमें से एक है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit) स्कीम।

छोटी निवेश से भविष्य की सुरक्षा

पोस्ट ऑफिस की कई दूसरी योजनाओं के तरह की इस स्कीम में आप छोटे से रकम को निवेश कर बड़ा रिटर्न पा सकता हैं। इस स्कीम के लिए मात्र 100 रूपये भी इनवेस्ट कर सकते हैं। यानि कि सिर्फ 100 रुपए से आप इस स्कीम में निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। इस स्कीम में आपका पैसा पूरी रहत सुरक्षित रहेगा। 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में खाता खोल सकता है। वहीं माता-पिता अपने नाबलिग बच्चे का अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।

खास बातें

रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में एक साल, दो साल या उससे अधिक अवधि के लिए निवेश करने की सुविधा देता है। इसमें निवेश की रकम पर हर तीन महीने पर ब्याज मिलता है। हर तीन महीने के अंत में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज की रकम आपको दी जाती है।

डाकघर की इस स्कीम से फिलहाल 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर अप्रैल 2020 से लागू हो चुका है। ध्यान रहे केंद्र सरकार की बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय की जाती है।

लोन की भी सुविधा

इस स्कीम में निवेश का दूसरा फायदा यह है कि आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 12 किस्ते भरनी होती है। इसके बाद आपको बैंक से लोन मिल सकता है। आपके खाते में जितनी रकम जमा होगी, उसका 50 प्रतिशत लोन आपको दिया जाएगा।

10 साल में बड़ा फंड

अगर आप दस साल में 16 लाख रुपये का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इस सकीम में 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा कराने पड़ेंगे। 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करने पर कुल 12 लाख रुपये जुमा होंगे। इन 12 लाख पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इससे आपको 16,26,476 रुपये का लाभ होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *