सरकार की अटल पेंशन योजना से आप कर सकते हैं अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग, देखें डिटेल्स



सरकारी जॉब यानी रिटायरमेंट में पेंशन की सुविधा। वहीं प्राइवेट जॉब वालों को रिटायरमेंट की सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप सरकार की अटल पेंशन योजना में इनवेस्ट करते हैं तो यह आपके रिटायरमेंट के लिए एक शानदार प्लानिंग होगी। दरअसल 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना में बदलाव किया जा रहा है।

1 अक्टूबर, 2022 से होने वाले बदलाव

अटल पेंशन योजना के एलिजिबिलिटी यानी पात्रता के नियमों में केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव किये हैं। नए नियम के अनुसार, इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले यानी Taxpayer लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिल सकेगा। अब तक अटल पेंशन योजना के अकाउंट में पैसे जमा किए हैं उन पर नियम का असर यह होगा कि जो लोग 30 सितंबर 2022 तक इस स्कीम में खाता खुलवा चुके हैं, उन पर नए बदलाव का कोई असर नहीं होगा। वहीं सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2022 के बाद अगर कोई टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करता है तो उसके एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

टैक्सपेयर नहीं हैं, वो लें इस योजना का लाभ

इस योजना का फायदा देश के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए लिया जा सकता है। सब्सक्राइबर यानी जो पैसा इन्वेस्ट करेंगा, उस हिसाब से 60 साल की उम्र के बाद हर महीने उसे 1 हजार से 5 हजार रुपए तक की पेंशन का लाभ मिल पाएगा।

अटल पेंशन योजना के लिए नियम

भारत का नागरिक होना चाहिए

उम्र 18 से 40 साल के बीच अनिवार्य

एक एक्टिव मोबाइल नंबर जरूरी

आधार नंबर से जुड़ा एक बैंक अकाउंट नंबर हो

अकाउंट होल्डर के पास पहले से कोई APY यानी अटल पेंशन योजना अकाउंट मौजूद नहीं होना चाहिए।

योजना का लाभ

इस योजना में अगर 18 साल का का व्यक्ति हर महीने इतने रुपए जमा करता है…

42 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन

84 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए

126 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए

168 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए

210 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए मिलेंगे।

40 साल के लिए

291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन

582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए

873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए

1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए

1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए ।

योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप निकट के पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *