One Nation-One Fertilizer: सरकार ने की ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ स्कीम लॉच, किसानों को मिलेगा फायदा



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 19 अक्टूबर भारतीय जन उर्वरक परियोजना ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ (One Nation-One Fertilizers) का शुभारंभ किया। जिसके तहत ‘भारत यूरिया बैग्स’ भी लॉच किया गया। इससे कंपनियों को एक ही ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उर्वरकों की मार्केटिंग में सहायता होगी। दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला मैदान में इसे लॉच किया गया। यहीं पर प्रधानमंत्री ने दो दिवसीय “PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त भी जारी कर दी गई। किसानों को मिलेगा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण खाद का लाभ ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ को लॉच करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, यह योजना किसानों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक स्कीम से किसान को हर तरह के भ्रम की स्थिति से मुक्ति मिलने वाली है और उन्हें बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है।

देश में अब एक ही नाम और एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया उपलब्ध होगी। इस ब्रांड का नाम है ‘भारत’।

600 PM-किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन

लॉचिंग के मौके पर प्रधानमंत्री ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया है। इस योजना के तहत देश में उर्वरकों की 3.30 लाख से अधिक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदला जाएगा। पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने यह कहा कि ये ऐसे केंद्र होंगे, जहां सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज और उपकरण भी उपलब्ध होंगे। साथ ही मिट्टी की जांच की सुविधा भी किसानों को मिलेगी। हर प्रकार की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *