Saur Krishi Aajeevika Yojana: किसानों की आय को दोगुना करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। और इसलिए सरकार नई योजनाओं पर काम भी कर रही है। इसके लिए सरकार अब कृषि को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ रही है। फिर चाहे वह सोलर पंप (Solar Pump) हो या फिर सोलर पैनल के जरिये बिजली उत्पादन का काम। इन सभी योजनाओं का उद्देश्य किसानों के लिये अतिरिक्त आय का बनाना है।
इस दिशा में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों के लिए नई पहल कर रही है। दरअसल सरकार किसानों की खाली और बेकार पड़ी जमीन और बंजर खेतों के लिये सौर ऊर्जा आजीविका योजना चला रही है। इस योजना के तहत 17 अक्टूबर को राजस्थान में सौर कृषि योजना पोर्टल लांच हुआ। इस पोर्टल की मदद से खेती योग्य बंजर-बेकार जमीनों के मालिक, किसानों, विकासकर्त्ता और संबंधित डिस्कॉम या कंपनी को आपस में जोड़ा जा रहा है। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके।
सौर कृषि योजना पोर्टल
सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Ajeevika Yojana) के नए पोर्टल से जुड़ी सभी जानकारी इस वेबसाइट के www.skayrajasthan.org.in जरिए मिल जाएगी। इस पोर्टल की मदद से सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनियां सीधे किसानों से संपर्क कर सकेंगे। जमीन को लीज पर लेने के लिये किसानों से संपर्क हो सकेगा। वहीं इस पोर्टल पर केंद्र और राजस्थान सरकार की दूसरी कृषि योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
सौर कृषि आजीविका
सौर कृषि आजीविका योजना को 30 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था। इस योजना का उद्देश्य किसानों को अपनी अनुपयोगी व बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में मदद करना था। इस योजना से जुड़कर किसान अपनी बेकार पड़ी जमीन को लीज पर देकर मुनाफा कमा सकते हैं।