मेटा इंडिया की नई हेड होंगी संध्या देवनाथन, जानें दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी इस युवा के बारे में सबकुछ

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों में भारतीयों का बोलबाला है। फिर चाहे वे गूगल के सुंदर पिंचई हो या भी माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला। एक बार फिर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने भारतीय कारोबार की कमान एक भारतीय युवा के हाथों में दी है। जिनका नाम है संध्या देवनाथन।

दरअसल संध्या देवनाथन को अपने भारतीय कारोबार का नया हेड और वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना पद संभालेंगी। संध्या की रिपोर्टिंग डैन नियरी के पास रहेगी, जो APAC रीजन के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

2016 से संध्या और मेटा साथ-साथ

संध्या देवनाथन 2016 से मेटा के साथ काम कर रही हैं। वे सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार को बढ़ाने में मेटा के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा वो दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी द्वारा ई-कॉमर्स से जुड़ी शुरुआत के लिए भी मदद कर रही हैं।

संध्या के पास हैं कई बड़ी जिम्मेदारियां

फिलहाल संध्या मेटा Women@APAC के लिए एक कार्यकारी प्रायोजक (एग्जीक्यूटिव स्पॉन्सर) के तौर पर भी काम कर रही हैं। उनके हाथों में गेमिंग इंडस्ट्री प्ले फॉरवर्ड की ग्लोबल लीड की भी जिम्मेदारी है। बता दें इसके अलावा संध्या पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज (Pepper Financial Services) के वैश्विक बोर्ड का भी हिस्सा हैं।

संध्या देवनाथन के बारे में

वर्ष 1998 में आंध्र यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाली संध्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA पूरा किया। वह लीडरशिप के एक कोर्स के लिए 2014 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेड बिजनेस स्कूल भी (Saïd Business School) गई थीं।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *