E-PAN Card के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर पा सकते हैं अपना ई-पैन, देखें डिटेल्स!



E PAN Card Downloading Process: पैन कार्ड (PAN CARD) आयकर से जुड़ा बेहद ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है। जिसकी मदद से बैंक या पैसों के लेन-देन का सारा काम होता है। लेकिन कई बार इसके खो जाने से तत्काल में इसे प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए आप अपने पास ई-पैन कार्ड रख सकते हैं। साथ ही इसे प्राप्त करने के लिए किसी आधार सेंटर या च्वाइस सेंटर में जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप अगर इंटनेट की थोड़ी-बहुत जानकारी रखते हैं तो इसे तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपना ई-पैन प्राप्त कर सकते हैं।

ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 
• एक वेबसाइट खुलेगा।

• वेबसाइट के होमपेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे- पावती संख्या या पैन नंबर.

• पैन (PAN) विकल्प में अपना 10 अंक वाला अल्फ़ान्यूमेरिक पैन कार्ड नंबर डाल दें।

• साथ ही आधार नंबर, जन्म की तारीख, जीएसटीएन भी भर सकते हैं पर यह अनिवार्य नहीं है।

• फिर कैच कोड (केवल व्यक्तियों के लिए) भरें।

• दिए गए निर्देशों को पढ़कर कन्फ़र्मेशन बॉक्स को जांच लें।

• सभी जानकारी सही होने पर सबमिट बटन दबा दें।

• इसके बाद आपके सामने ई-पैन कार्ड की PDF फाइल स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

इसके अलावा ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आप पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको दी गयी रिसीप्ट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

• दिए सभी कॉलम में सही जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

• बाद में ई-पैन कार्ड की PDF फाइल सिस्टम की स्क्रीन पर दिखाई देगी।

• अब आप ‘डाउनलोड PDF’ विकल्प चुनकर इसे ले सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *