उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 21 नवंबर को कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। जिसके लिए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा हेतु upsssc.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर तय की गई है।
बता दें इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,262 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिनमें से 1,148 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में जूनियर असिस्टेंट और 114 इंडस्ट्री और इंटरप्राइज में जूनियर असिस्टेंट के लिए रखी गई है।
आयु सीमा (Age Limit)
UPSSSC ने इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तक तय की है। वे उम्मीदवार जो उम्र की पात्रता को पूरा करते हैं आवेदन करने के योग्य होंगे। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी में कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट पद पर मेन एग्जाम के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम 2021 में क्वालिफाइंग स्कोर के बेस पर होगा।
क्या होगा एग्जाम पैटर्न?
कुल 65 नंबर की इस परीक्षा में 130 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए एक घंटा तीस मिनट का समय मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट टैब पर जाएं।
स्टेप 3: जिसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा। जरूरी डिटेल्स अपलोड करें और सबमिट बटन को क्लिक कर दें।
स्टेप 4: बाद में अपना आवेदन पत्र जमा करें।
स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए अपने पास इसका एक प्रिंट आउट रख लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें। – CLICK HERE