जंपिंग, स्कूबा डाइविंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी मिलता है बीमा का लाभ, जानें डिटेल्स



यात्रा के शौकिन लोगों को अक्सर काफी एडवेंचर पसंद आते हैं। वहीं कई ऐसी ट्रैवल एजेंसियां हैं जो पर्यटन के दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी एक्सपीरियंस देती है। इनमें ऊंचाई से बंजी जंपिंग, रेस लगाना, स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग जैसे स्पोर्ट्स भी होते हैं। ये ऐसे स्पोर्ट्स होते हैं जिनमें काफी जोखिम भी होता है। ऐसे में इन स्पोर्ट्स के शौकिन लोग बीमा का भी फायदा ले सकते हैं, जिसे आमतौर पर ईवेंट इंश्योरेंस कहते हैं।

स्पोर्ट्स इंश्योरेंस

स्पोर्ट्स इंश्योरेंस पॉलिसीधारक व्यक्ति या संस्थान को सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। जैसे खेल आयोजन के पहले, उसके दौरान या उसके परिणामस्वरूप होने वाली किसी दुर्घटना, चोट, बीमारी, मृत्यु या किसी भी प्रकार के नुक़सान होने पर अनचाही परिस्थितियों के लिए वित्तीय सुरक्षा देता है।

स्पोर्ट्स इंश्योरेंस के फायदे

किसी भी बीमाकृत खेल का हिस्सा बनने के दौरान लगी चोट के इलाज में होने वाला ख़र्च इससे कवर होता है। इस इंश्योरेंस से अस्पताल में भर्ती होने से लेकर, एंबुलेंस, नर्सिंग और आकस्मिक चिकित्सा का ख़र्च भी कवर किया जाता है। 

खिलाड़ी को गंभीर चोट के बाद फिज़ियोथैरेपी प्रशिक्षण लेना आवश्यक होता है। यह प्रशिक्षण कुछ दिनों से लेकर कई महीनों तक चलता है। बीमा होने पर इस उपचार से जुड़े भारी ख़र्चों का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा किया जाता है। 

बीमा योजना में बीमित खेल में भाग लेने के दौरान लगी दंत चोटों के इलाज में भी फायदा मिलता है, जो सामान्य पॉलिसी में कवर नहीं होता है। कुछ बीमा पॉलिसी के तहत दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को एकमुश्त राशि का भी लाभ मिलता है। विमान दुर्घटनाग्रस्त या प्राकृतिक आपदा होने जैसी दुर्घटनाएं भी इन इंश्योरेंस में कवर होती हैं।

जानें नियमों के बारे में

हर बीमा कंपनी की एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए पॉलिसी अलग-अलग होती है। कुछ कंपनियां खेलों से पहले उपभोक्ता की पूरी बॉडी का चेकअप करवाती है, वहीं कुछ अधिक जोखिम वाले खेलों को बीमा में शामिल नहीं करती है। लिहाज़ा बीमा लेते समय इन बातों की अच्छे से जांच-परख जरूर कर लें।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *